जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में पहली बार महिलाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तमाम महिला कार्मिकों ने उत्साह से भाग लिया। इस के लिए मुख्यालय स्थित ट्रांसको की महिला कार्मिकों की टीमें बनायीं गई। क्षमा शुक्ला के नेतृत्व में ट्रांसको वोमेन स्टार और अंजनी पांडे के नेतृत्व में ट्रांसको लेडी डायनामिक के बीच एक बेहद रोमांचकारी मुकाबला खेला गया जिसका फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ। पहले खेलते हुए, ट्रांसको वूमेन स्टार टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 71 रन बनाए जिसमें रुखसार ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतार चढ़ाव से भरपूर मैच में ट्रांसको लेडी डायनामिक टीम ने भी निर्धारित 8 ओवर में 71रन बनाए। जिससे मैच टाई हो गया। मैच का फैसला सुपर ओवर में सुपर ओवर में पहले खेलते हुए ट्रांसको वोमेन स्टार ने 8 रन बनाए जवाब में ट्रांसको लेडी डायनेमिक टीम ने जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर रोमांचकारी जीत हासिल की ट्रांसको लेडी डायनेमिक टीम की ओर से पहले मोनिका राय ने दो विकेट लिए तथा उसके बाद दो गेंद शेष रहते हुए चौका मारकर टीम को विजय दिलाई। 30 रन बनाने वाली रुखसार को वूमेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका इकबाल खान और तरुण विजयकर ने निभाई, प्रतियोगिता के प्रारंभ में महिला खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अभियंता अति उच्च दाब संधारण श्री संदीप गायकवाड़, अधीक्षण अभियंता एवं श्री डीके अग्रवाल ने प्राप्त किया।