जबलपुर,डेस्क। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया के निर्देशानुसार 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जनसमान्य को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देने के लिये बृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जायेंगें। इस कड़ी में सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे राइट टाउन स्टेडियम से विक्टोरिया अस्पताल तक दंत रोग विशेषज्ञ की सायकिल रैली को झंडी दिखाकर संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से विभिन्न आईईसी मटेरियल के साथ एवं धाराओं (कोटपा) का प्रदर्शन कर पूरे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भृमण किया जाएगा। दंत महाविद्यालय एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विक्टोरिया हॉस्पिटल के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। दंत चिकित्सकों एवं नर्सिंग छात्रों के द्वारा तम्बाकू के दुष्परिणामों का प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च जिला अस्पताल विक्टोरिया प्रांगण से होगा। दंत चिकित्सकों के द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों एवं तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा के ऊपर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जनसमान्य से तम्बाकू का उपयोग न करने तथा विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होने की अपील की गई है।
आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिले में होंगे जागरूकता कार्यक्रम
You Might Also Like
- Advertisement -