जबलपुर | इंस्टीट्युशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), लोकल सेंटर, जबलपुर द्वारा ”रोल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स इन मिसाइल सिसटम्स“ थीम पर वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इंजी. प्रकाश चंद्र दुबे, अध्यक्ष, जबलपुर लोकल सेंटर के स्वागत भाषण से हुआ जिसमे उन्होंने सभी अतिथियों व् प्रतिभागियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में वक्ताओं में डाँ. वाय. श्रीनिवास राव, डायरेक्टर, नेवल साइन्स एण्ड टेक्नोलोजीकल लैबोरेटरी, विशाखापटनम, डॉ. एन्टी रंगा रैड्डी, चेयरमेन एन्ड मैनेजिंग डायरेक्टर, लीजेन्ड टेक्नोलॉजीस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर एवं डाँ. बिपलब पॉल, वाइस चांसलर, सरदार पटेल युनिवर्सिटी, बालाघाट उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में जबलपुर समेत देश विदेश के अन्य स्थानों से 50 से अधिक इंजीनियर तथा इंजीनियरिंग के छात्र ऑनलाइन जुडे थे जिसमें कनाडा एवं नेपाल जैसे स्थानों के विशेषज्ञ भी शामिल रहे| डाँ. वाय. श्रीनिवास राव, डायरेक्टर, नेवल साइन्स एण्ड टेक्नोलोजीकल लैबोरेटरी, विशाखापटनम ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियर्स के अपेक्षित गुणों की आवश्यक्ता तथा सिस्टम इंजीनिरर्स होना आज समय की मांग है। उन्होंने मिसाइल सिस्टम टेकनॉल्जी को विस्तार से समझाया। डॉ. एन्टी रंगा रैड्डी, चेयरमेन एन्ड मैनेजिंग डायरेक्टर, लीजेन्ड टेक्नोलॉजीस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर ने मैकेनिकल इंजीनियर्स की भूमिका पर जोर दिया। डाँ. बिपलब पॉल, वाइस चांसलर, सरदार पटेल युनिवर्सिटी, बालाघाट ने मैकेनिकल इंजीनियर्स छात्रों को मिसाइल सिस्टम में मैकेनिकल विषय के किन किन विषयों की आवश्यक्ता होती है, इस पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र पूरे 50 मिनट चला |
कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का जीवन परिचय ब्रिगेडियर विपिन त्रिवेदी, मॉडरेटर ने किया व आभार प्रदर्शन इंजी. संजय मेहता, मानसेवी सचिव ने किया। कार्यक्रम में इंस्टीटूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) के अन्य सदस्यों में इंजी. राकेश राठौर काउन्सिल मेम्बर, डाँ. संजय वर्मा, इंजी. नचिकेत नागरे, इंजी. सुरेष विश्वकर्मा एवं अन्य सदस्य व् अभियंतागण उपस्थित थे।