जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी )में इस वर्ष गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मुख्यालय जबलपुर स्थित नयागांव स्काडा कंट्रोल सेंटर में आयोजित है, जहां प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर नवाचार श्रेणी, उत्कृष्ट कार्य हेतु, खेल श्रेणी, पारिवारिक श्रेणी एवं बाह्य सेवा प्रदाता श्रेणी में चयनित 27 कार्मिकों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
पुरस्कृत होने वाले कार्मिक में सर्वश्री दीनदयाल बरकड़े, चंद्रकांत श्रीवास्तव, महेश कुमार पवार, प्रदीप कुमार चौधरी, वीरेंद्र रमन पनाडिया, रामकुमार यादव, कमलेश तुरकर, मांगीलाल भंडारे, रमेश असलकर, विकास श्रीवास्तव, श्रीकांत संत, विजय कुमार पिल्लई, प्रवीण कुमार पटेल, भारत चंद्र जोशी, लोकेश कुमार पाटिल, विलास गावंडे, नवनीत कुमार प्यासी, गोविंदलाल, कन्हैयालाल, कुमारी निक्की कोष्टा, अमरजीत यादव, लालजी यादव, संजय यादव, अमनदीप सिंह तलवार, इकबाल खान, कुमारी अमुल्या सिंह ठाकुर एवं मेसर्स सुरेश टेक्नो इलेक्ट्रो इंडिया (एलएलपी) शामिल हैं।