केंट स्कूल के विद्यार्थियों ने जाना ऊर्जा संरक्षण के महत्व को
जबलपुर। एमपी ट्रांसको(एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी )द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत शासकीय सर्वपल्ली राधाकृष्णन छावनी परिषद मिडिल स्कूल गोरा बाजार , जबलपुर में ऊर्जा बचत से संबंधित कार्यशाला का आयोजन परीक्षण संभाग दो जबलपुर के सहायक अभियंता श्री चेतन यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शाला में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ऊर्जा संरक्षण के बहुआयामी उद्देश्यों की जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्राचार्य श्रीमती तृप्ति जायसवाल एवं परीक्षण एवं संचार वृत्त जबलपुर के अंतर्गत परीक्षण संभाग-2 मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर के सहायक अभियंता श्री सतेन्द जैन, श्री आर एस बैस, श्री अरुण पांडे द्वारा ऊर्जा के बचत एवं संरक्षण संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी पर दी गई।