कटनी। नगरी निकाय चुनाव के द्वितीय एवं अंतिम चरण के मतगणना के दौरान कटनी में बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रतिबंध मचा हुआ था जहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी अपने भाजपा प्रत्याशी प्रतिद्वंदी ज्योति दीक्षित को हराते हुए 5287 मतों से विजय की प्राप्ति करते हुए कटनी नगर निगम की महापौर का ताज अपने नाम किया है। आठवें और फाईनल राउंड की मतगणना के दौरान बीजेपी की ज्योति दीक्षित को 40361 मत प्राप्त हुए, वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी को 45648 मत प्राप्त हुए। जिसके आधार पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने 5287 मतों से विजय प्राप्त की है।