साफ सुथरा शहर हो, हर जगह स्वच्छता की चमक दिखाई दे इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव हैं सक्रिय
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्वच्छता टीम के द्वारा रैली निकालकर दिया गया छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का संदेश
स्कूल परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन के साथ बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी – निगमायुक्त
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आज केन्द्रीय विद्यालय गढ़ा में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग व स्वच्छता टीम के द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में भव्य आयोजन किया गया। गौरतलब है कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव का शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा हर क्षेत्रों में स्वच्छता की चमक कायम रहे इस पर विशेष फोकस है। आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में गढ़ा केन्द्रीय विद्यालय परिसर में स्वच्छता की पाठशाला का भव्य आयोजन किया गया। जहॉं पर छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के संदेशों की जानकारी दी गई, इसके साथ-साथ सभी बच्चों को स्वच्छता की टीम द्वारा स्वच्छता बनाये रखने के लिए शपथ भी दिलाई गयी। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर में नियमित रूप से लगातार साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वच्छता टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में, स्कूलों में, बाजार क्षेत्रों में, स्वच्छता की पाठशाला, नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस आयोजन में स्वच्छता टीम के द्वारा और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों एवं आस-पास के सभी आम नागरिको को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। क्षेत्रीय पार्षद राहुल साहू, ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खंडेलवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रतीश मन्सोड़कर, श्रीमति अगस्ते वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, स्कूल प्राचार्या सुनील सोनी, नगर निगम की स्वच्छता टीम एवं संभाग के सभी कर्मचारी की उपस्थिति में स्कूल एवं आस-पास के सभी दुकानदारों एवं आम नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया साथ ही साथ स्वच्छता रैली के माध्यम से सभी नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों, अपनी दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया। इसके साथ ही प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन एवं पौधारोपण हेतु भी सभी से आग्रह किया गया।