MP

केन्ट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आज सैंकड़ों हितग्राही हुए लाभांवित

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅंचाना और पात्र सभी हितग्राहियों को हित लाभ वितरण कराना हमारी जिम्मेदारी – विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी

जबलपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हो रहे शिवर में आज केन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में संभाग क्रमांक 10 रॉंझी शारदा नगर में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने शिविर के संबंध में कहा कि हम आपके सेवक हैं और सरकार ने आपकी सुविधा के लिए यह शिविर आयोजित किये हैं, आप सब इसका लाभ जरूर लीजिए। कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित न हो यह हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅंचाने तथा पात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने की हमारी प्राथमिकता है। विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने सभी हितग्राहियों को धन्यवाद दिया एवं प्रत्येक हितग्राही परिवारों को भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जायेगा। विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शिविर में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह गोंड़, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अनिल मिश्रा, के साथ-साथ कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, महिला बाल विकास बैंकिग आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Back to top button