स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सबसे ज्यादा टीम में ग्वारीघाट वासियों को बताया कचरे का महत्व
जबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के दिशा निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी श्रृंखला में गौरीघाट क्षेत्र के रहवासियों को चार प्रकार कचरे के बारे में टीम के सदस्यों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि गीला कचरा, सूखा कचरा, जैविक अपशिष्ट कचरा, और घरेलू कचरा, कैसे हमारे वातावरण को और हम सबको हानि पहुंचाता है, और यह हमारे लिए कितना खतरनाक है। टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि गीले कचरे की खाद बनाकर हम उसका उपयोग पेड़ पौधों में डालकर कर सकते हैं, और सूखे कचरे को निगम की कचरे वाली गाड़ी को दे दें। यह कचरा कठौंदा स्थित वेस्ड टू एनर्जी प्लांट में पहुंचाया जाता है, और फिर इससे बिजली बनाई जाती है। आज इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाहा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मोनिका तुम राम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, एवं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला और स्वछता टीम के सदस्य उपस्थित थे।