ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स लोकल सेंटर में राज्यपाल करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स लोकल सेंटर में राज्यपाल करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

जबलपुर। इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स लोकल सेंटर जबलपुर के तत्वावधान में ग्रीन एनर्जी क्लीन एनर्जी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 12 और 13 नवंबर को हो रहा है इसमें देशभर के नामी इंजीनियर और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहें हैं जो भारत में विद्युत ऊर्जा के परंपरागत स्रोत के स्थान पर वैकल्पिक ग्रीन एनर्जी को अपनाने और उससे पर्यावरण को होने वाले फायदे पर विचार विमर्श करेंगे। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), जबलपुर लोकल सेंटर के चेयरमेन इंजी.प्रकाश चंद्र दुबे, ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस सेमीनार में मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय श्री मन्गु भाई पटेल वर्चुअली हिस्सा लेंगे। माननीय राज्यपाल महोदय इस सेमीनार का उदघाटन दिनांक 12 नवम्बर 2022 को प्रातः 10:00 बजे ऑनलाईन करेंगे। सेमीनार की अध्यक्षता द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के प्रेसीडेन्ट डॉ.हेमन्त ठाकरे करेंगे एवं सेमीनार के विश्ष्टि अतिथि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के प्रबंध संचालक श्री अनय द्विवेदी आई.ए.एस.रहेंगे। उक्त सेमिनार में पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा आई.आई.आई.टी.डी.एम. जबलपुर के डायरेक्टर डॉ.प्रवीण कोन्डेकर द्वारा की नोट एड्रेस दिया जायेगा एवं प्रिन्सीपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर डॉ.राकेश कुमार गुप्ता, आई.आर.एस., द्वारा एम.एस.ठाकर मेमोरियल लेक्चर प्रस्तुत किया जायेगा।

पत्रकारवार्ता में मीडिया प्रभारी इंजी.तरुण आनन्द, कांउसिल मेंबर गाजियाबाद श्री आर.आर. तनवर, चेयरमैन इलेक्ट्रिकल डिवीजन बोर्ड डाक्टर सुधीर कल्ला, लोकल सेंटर जबलपुर के सचिव इंजी.संजय मेहता, को कनवीनर श्रीमती अंजलि पांडे ने जानकारी दी कि इस कनवेन्शन में देश के अपने अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले चार प्रसिद्ध अभियंताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया जायेगा जिसमें न्युक्लीयर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के श्री के.सी.शर्मा, इंजी. ए.आई. इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड के डायरेक्टर इंजी.आर.एस. ठाकुर, लेटेन्ट रिन्युएबल एनर्जीस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री मृदुल खरे एवं आर.आर.वी.यू.एन.एल. राजस्थान के चेयरमेन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी. राजेश के. शर्मा शामिल है। इसके साथ ही देश के 6 युवा अभियंताओं को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरुस्कृत किया जायेगा।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles