जबलपुरः आस्था का केंद्र संस्कारधानी की बृहत माता महाकाली

जबलपुरः आस्था का केंद्र संस्कारधानी की बृहत माता महाकाली

जबलपुर। नवरात्रि के शुरुआत होते ही विभिन्न पंडालों में प्रतिमा स्थापित को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, इसी तरह संस्कारधानी के हृदय स्थल मैं विराजमान होने वाली महामाई श्री व्रत महाकाली महोत्सव समिति गढ़ाफाटक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। बढ़ते समय के साथ लोगों की आस्था भी इस मंदिर से बढ़ रही है, लोगों की सुविधाओं को देखते हुए महाकाली प्रांगण की समिति ने इस वर्ष यह निर्णय लिया है कि मंदिर प्रांगण में नवरात्र के आरंभ से दसवें दिन तक सुहागले आयोजित नहीं होगी, इसके साथ ही लोगों की आस्था को देखते हुए नवरात्र पर्व के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली महाआरती पंडाल के बाहर से करने की व्यवस्था दी गई है, ताकि मंदिर प्रांगण में भक्तों का जमावड़ा अधिक ना हो पाए, इसके साथ-साथ मंदिर में होने वाले विभिन्न आयोजनों मैं पाबंदी की गई है। जनहित को ध्यान में रखकर यह समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी श्रद्धालुओं से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील श्री व्रत महाकाली महोत्सव समिति द्वारा की गई है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles