जबलपुर। उद्योग एवं निर्माण के क्षेत्र में नवीन तकनीक के उपयोग पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने, फेडरेशन ऑफ मप्र चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे सात दिवसीय दौरे पर जर्मनी जायेंगे। एक जानकारी में उन्होंने बताया कि उक्त औद्योगिक यात्रा जर्मनी राष्ट्र के बवेरिया वाणिज्य मंत्रालय के आमंत्रण पर आयोजित की जा रही है जिसमें भारत के चुनिंदा अठारह उद्योगपति शामिल होंगे।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन एमएसएमई के तत्वाधान में यह दौरा आयोजित किया जा रहा है। हिमांशु खरे ने बताया की उक्त यात्रा में म्युनिक स्थित बिज़नेस विश्वविद्यालय में सम्बोधन होगा साथ ही प्लास्टिक, पॉलीमर, ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, ई-व्हीकल्स, केमिकल सोलूशन्स, वॉटर टेक्नोलॉजी इत्यादि आधारित उद्योगों जैसे फेबर कास्टल, वोक्सवैगन, बीएमडब्लू आदि के संचालकों के साथ बैठकों के कई दौर होंगे जिसमें आपसी व्यापार के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रदेश व जबलपुर की सभी औद्योगिक व्यापारिक संस्थाओं ने हिमांशु खरे को सफल जर्मनी दौरे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।