जबलपुर। तिलवारा थाना अंर्तगत जेडीए कालोनी में एक घर से 10 अवैध सिलेण्डर जप्त किए गये है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी तिलवारा ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली थी कि मकान नम्बर आई-19 जेडीए कालोनी में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में अवैध रूप से गैस सिलेण्डर को विक्रय करने के लिये रखा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, जहॉ उस व्यक्ति घर के आगन में 10 सिलेण्डर रखे मिले।
जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ विश्वकर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नम्बर आई-19 जेडीए कालोनी बाजनामठ थाना तिलवारा बताया। जिससे सिलैण्डरों के संबंध में कागजात के बारे में पूछा तो सिलेण्डरों के कोई कागजात नहीं होना बताया, आरोपी सौरभ विश्वकर्मा के द्वारा अधिक मात्रा में अवैध रूप से सिलेण्डर रखना पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 10 सिलेण्डर जप्त करते हुये आरेापी के विरूद्ध धारा 285 भादवि तथा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
अवैध रूप से रखे सिलेण्डर को जप्त करने में उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, आरक्षक अभय सिंह बघेल की सराहनीय भूमिका रही।