जबलपुर: आज ठप्प रहेगी जलापूर्ति

जबलपुर: आज ठप्प रहेगी जलापूर्ति

जबलपुर। ननि जल विभाग के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 42 एमएलडी जलशोधन संयंत्र ललपुर के मरम्मत का कार्य और ललपुर रोड पर मेन राइजिंग पाइप लाइन लीकेज सुधार कार्य किया जना है जिसके चलते आज शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियॉं हाथीताल, भॅंवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउन हॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम और फूटाताल उच्चस्तरीय टंकी से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles