जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों को आरसीएमएस में दर्ज होने वाले नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों का तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। श्री सक्सेना कलेक्टर कार्यालय में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं नाथूराम गोंड भी इस बैठक में मौजूद थे।
कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों की पेंडेंसी खत्म करने के लिये आरसीएमएस में रोजाना दर्ज होने वाले प्रकरणों से अधिक का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों दिये। उन्होंने 5 और 6 सितंबर को तहसील स्तर पर नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के लिये आयोजित किये जा रहे राजस्व शिविरों की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में की और इन शिविरों के लिये सूचीबद्ध प्रकरणों का निराकरण करने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त राजस्व विभाग से संबधित शिकायतों के निराकरण का भी तहसीलवार ब्यौरा भी बैठक में लिया। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में तत्परता
बरतने की हिदायत देते हुये कहा कि शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण और आवेदक की संतुष्टि के साथ किया जाये।
श्री सक्सेना ने कहा कि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के लिये अब सप्ताह में एक बार प्रत्येक बुधवार को अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों की बैठक होगी। अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों की हर दूसरी बैठक में तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी शामिल होंगे। इन बैठकों में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की जायेगी।
कलेक्टर ने बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय अस्पतालों की सुरक्षा समिति की बैठक शीघ्र लेने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने भी कहा।