(जबलपुर) ‘‘आस्था’’ अभियान के तहत पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी ने वरिष्ठ नागरिकों से की भेंट

(जबलपुर) ‘‘आस्था’’ अभियान के तहत पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी ने वरिष्ठ नागरिकों से की भेंट

‘‘आस्था‘‘ अभियान का उद्देश्य एकांकी जीवन व्यतीत करने वाले वृद्वजनों में सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास, सदभाव व सम्मान का भाव जाग्रत करना

जबलपुर। पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी की अभिनव पहल पर अभियान ‘‘आस्था’’ के तहत एैसे वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं जिनके बच्चे व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से उनके साथ निवास नहीं कर रहे हैं, एैसे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास एवं सम्मान हेतु जबलपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में निवास करने वालों की जानकारी जुटाई गयी है। निर्देशानुसार समय-समय पर थाना प्रभारी सम्बंधित राजपत्रित अधिकारी निवास पर जाकर मिलकर हाल चाल जानते है एवं समय समय पर चर्चा भी करते हैं।
पुलिस कप्तान ने थाना गढा अंतर्गत सैनिक सोसायटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित वरिष्ठ नागरिकगण धर्म प्रकाश, एसके वाखले, एसी नागपाल, ऊषा श्रीवास्तव, पीके सिंह एवं अन्य को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन कर कुशलक्षेम जाना तथा पूछा कोई समस्या तो नहीं है।
चर्चा के दौरान आपने सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का सुझाव दिया एवं सीसीटीव्ही कैमरो के सुरक्षा के अतिरिक्त अन्य लाभ एवं मिलने वाली सहायता से भी अवगत कराया गया। वरिष्ठ नागरिको को समझाईश दी गई कि कंही बाहर जाने पर थाने में सूचना दें ताकि उनकी अनुपस्थित में उनके निवास क्षेत्र की विषेष निगरानी रखी जा सके।
पुलिस कप्तान द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को अपना मोबाईल नंबर दिया गया एवं उनका मोबाईल नंबर भी प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में लगभग 35 वरिष्ठ नागरिक एवं क्षेत्रियजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर में प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक केंट तुषार सिंह, थाना प्रभारी गढ़ा राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक रजनी पटैल, उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला व थाना का अन्य स्टाफ उपस्थित था।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles