जबलपुर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ईट राइट चैलेंज-2 के तहत ईट राइट गतिविधियों की लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खाद्य पदार्थ निर्माता और थोक व फुटकर व्यवसायइयों की दुकान व फैक्ट्री का फॉस्कोरिस एप के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण प्रारंभ किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने गुरूवार को गढ़ा क्षेत्र की 10 दुकानों व मुकादमगंज क्षेत्र की 5 दुकानों का निरीक्षण किया और लाइसेंस की शर्तो के पालन में आवश्यक निर्देश दिये।