जबलपुर, डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर ने अपने कार्यरत व रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण व इमरजेंसी की स्थिति में असुविधाओं से बचने हेतु सीजीएचएस के तहत शहर के अस्पताल सेठ मन्नू लाल जगननाथ दास ट्रस्ट के साथ कैशलेस सुविधा का अनुबंध किया।
क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर की तरफ से मध्यप्रदेश में पहला प्रयोग
क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर की तरफ से कार्यालय के प्रमुख क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राकेश सहरावत व अस्पताल ट्रस्ट की तरफ से सीईओ जीसी बनर्जी के द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इस सुविधा के चलते विभाग के लगभग सवा सौ से भी अधिक कर्मचारियों व पेंशनरों के साथ-साथ उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के समय कैशलेस सुविधा का लाभ को मिलेगा। यह सुविधा फिलहाल मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर शुरू की गई है।
सवा सौ से अधिक कर्मचारियो व पेन्सनर्स को मिलेगा फायद
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राकेश सहरावत ने बताया कि शुरूआत में अभी एक ही अस्पताल से कैशलेस करार किया गया है, लेकिन साथ ही इस सुविधा को लागू करने हेतु जबलपुर शहर के और भी ऐसे अस्पताल जिनको सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त है, से करार करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अनुबंध के होने से कार्यलय के कर्मचारियों व पेंशनरों के ऊपर मेडिकल सुविधा लेते समय पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा।
मिलेगी मल्टी स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं
सेठ मन्नू लाल जगननाथ दास ट्रस्ट अस्पताल के सीईओ श्री बनर्जी ने बताया कि उनका अस्पताल विभिन्न बीमारियों के ईलाज हेतु मल्टी स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं प्रदान करता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वर्ग-2 शुभम अग्रवाल, सहायक भविष्य निधि आयुक्त पीके प्रधान और छवि कुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे।