जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि कंपनी देश की सर्वोत्तम बिजली कंपनियों में से एक है एवं आह्वान किया कि भविष्य की चुनौतियों के लिए सभी एकजुट होकर निष्ठा पूर्वक कार्य करें और समय के अनुरूप अपने आप में परिवर्तन लाएं| स्काडा कंट्रोल सेंटर नयागांव जबलपुर में आयोजित एमपी ट्रांसको के ध्वजारोहण समारोह में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय में पदस्थ विभागाध्यक्षों सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।