IndiaJabalpurLife style

जबलपुर: एलएसएच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय समाज सेवक होंगे डॉ. पांडेय बंधु

जबलपुर। विश्व विख्यात लीगल सेटेलमेंट हाउस यूएस व नाइजीरिया के संयुक्त तत्वधान में आयोजित होने वाले एलएसएच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभागियों में प्रथम भारतीय समाज सेवक डॉ. अमित पांडेय और डॉ. नितेश कुमार पांडेय का चयन किया गया हैं।
डॉ. पांडेय बंधु ने बताया कि कोरॉना काल में अपने खर्च पर सेवा कार्यों का नया आयाम स्थापित करने वाले डॉ. अमित पांडेय और डॉ नितेश कुमार पांडेय को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों एवं सामाजिक लोकप्रियता के लिए “एलएसएच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार” के लिए चयनित किया गया। डॉ. पांडेय बंधु प्रथम भारतीय समाज सेवक है, जो विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय लीगल सेटेलमेंट हाउस से समाज सेवक के रूप में सम्मान प्राप्त करेगे।

Back to top button