जबलपुर। सिविल अस्पताल राँझी में सोमवार को संस्थागत सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं खासतौर पर महिला कर्मियों की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने सिविल अस्पताल में सीसीटीव्ही कैमरों की संख्या बढ़ाने तथा नाईटविजन कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही अस्पताल परिसर एवं इसके आसपास प्रकाश के समुचित इंतजाम करने कहा गया।
बंद स्ट्रीटलाईट चालू कराने के निर्देश दिये गये। रात के समय अस्पताल में कम से कम दो पुरुष सुरक्षा गार्ड को तैनात करने हिदायत दी गई तथा पुलिस की गश्त बढ़ाने निर्देशित किया गया।
अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ से भी सुरक्षा को लेकर फीड बैक इस बैठक में लिया गया। बताया गया कि अस्पताल में कभी भी छेडछाड जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
बैठक में थाना प्रभारी रमन मरकाम, डॉ प्रियंक भगत, डॉ संगीता खुराना एवं अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।