जबलपुर। मध्यप्रदेश में जिला जबलपुर के पुलिस कप्तान के आदेश पर अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश ंिसह बघेल और नगर पुलिस अधीक्षक कैंट तुषार ंिसह व एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा और एसडीओपी पाटन सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना ग्वारीघाट, मझाली और पाटन की टीम ने पाॅंच आरोपियों को गिरफ्तार कर 676 पाव देशी शराब जप्त की।
थाना प्रभारी ग्वारीधाट में शनिवार को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर लालकुआ पोलीपाथर दबिश देकर मुन्नू ठाकुर उर्फ कपिल ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी लालकुआ पोलीपाथर अपने घर छत पर खड़ा मिला जो पांच कार्टून और सफेद बोरी में 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 24 हजार रूपये रखे था, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार शनिवार को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर लालकुआ पोलीपाथर मैदान मे दबिश देकर बबलू उर्फ राजेश दीवान उम्र 55 वर्ष निवासी लालकुआ पोलीपाथर ग्वारीघाट को बुलेरो में पीली चैकदार पन्नी में 18 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1,800 रूपये और बुलेरो क्रमांक एमपी 20 सीजे 2407 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दोनों आरोपियों से अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक उमाश्ंाकर पाण्डे और प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, आरक्षक मोहम्मद सफीक की सराहनीय भूमिका रही।
दूसरी जगह थाना प्रभारी मझौली अभिलाष मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात विश्वसनीय मुख्बिर से सूचना मिली कि धनवाही तिराहा में एक व्यक्ति 2 पिट्ठू बैग व एक पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी मे ंभारी मात्रा में शराब लेकर बस से उतरकर बेचने की फिराक में रखे खडा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम धनवाही तिराहा पुलिया के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति 2 पिट्ठू बैग और एक पीले रंग की बोरी रखे दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अनिल रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी भवानी चैक सिंधी केम्प हनुमानताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर दोनों पिट्ठू बैग एवं बोरी में कुल 310 पाव देशी शराब कीमती लगभग 27 हजार 900 रूपये की रखी मिली, उक्त शराब के संबंध में आरोपी ने पूछताछ पर जिला कटनी में सस्ती शराब मिलने के कारण अलग अलग दुकानों से खरीदकर बेचने के लिये लाना बताया, आरोपी के कब्जे से 310 पाव देशी शराब जप्त करते हुये आरेापी अनिल रैकवार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपी से अवैध शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटैल एवं आरक्षक सुमित सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी पाटन सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में अवैध शराब लेकर सहसन से पाटन तरफ आ रहे हैं, सूचना पर नृत्य गोपाल मंदिर के पास दबिश देते हुये बजाज मोटर सायकिल पर आ रहे 2 युवकों को रोका गया दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम बंटू गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी बिबसा व रोहित गोंड़ उम्र 18 वर्ष निवास व्यास कालोनी पाटन बताये। जो एक सफेद रंग के थैले में 48 पाव देशी देशी शराब कीमती लगभग 4800 रूपये की रखे मिले जिसे शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सीटी 100 जिसका रजिस्टेªशन नम्बर मिटा हुआ है सहित जप्त करते हुये आरोपी बंटू गोंड़ तथा रोहित गोंड़ के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक प्रदीपसिंह तोमर आरक्षक अनुराग की सराहनीय भूमिका रहीं।