साईडलुक, जबलपुर। चुनाव के लिये जबलपुर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान कराने गठित मतदान दलों को बेहतर और चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच आज गुरूवार सुबह मतदान सामग्री का वितरण प्रारंभ हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ लगातार नजर रखे हुये हैं। मतदान सामग्री वितरण के लिये जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में विधानसभावार बड़े-बड़े पंडाल लगाये गये हैं। प्रत्येक मतदान दल के लिये अलग टेबल कुर्सियां इन पंडाल में लगाई गई हैं।