जबलपुर, डेस्क। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने माढ़ोताल तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू किये गये कार्यों का आज मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तथा तालाब में बरसाती पानी आने के रास्तों को खोलने की गई कार्यवाही का जायजा लिया। डॉ. इलैयाराजा ने माढ़ोताल के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण के कार्यों में जनसहयोग लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
कलेक्टर के माढ़ोताल तालाब के निरीक्षण के अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ एवं अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डॉ. इलैयाराजा ने तालाब किनारे की कालोनियों में पहुंचकर उन स्थानों का जायजा भी लिया जहां माढ़ोताल तालाब में पानी आने के रास्तों को पक्के निर्माण कर बंद कर दिया गया है। उन्होंने इन अवरोधों को तत्काल दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
अपर कलेक्टर एवं एसडीएम आधारताल नम:शिवाय अरजरिया ने माढ़ोताल तालाब के गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए शुरू की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज ऐसे सभी रास्तों को चिन्हांकित कर खोल दिया गया है, जिनके जरिये तालाब के बरसाती पानी भरता है और जिन्हें बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि तालाब में पानी न आ पाये और तालाब सूखा रहे इसके लिए बिल्डरों एवं भू-माफिया द्वारा पानी आने के रास्तों को कठौंदा जा रही सीवर लाइन के चेम्बरों में पाइप जोड़कर बंद कर दिया गया था। इन पाइपों को हटाने की कार्यवाही भी शुरू की जा रही है। श्री अरजरिया के मुताबिक आज की कार्यवाही के दौरान तालाब के बीचों-बीच बने जेडीए के तथा अन्य पक्के निर्माणों को जेसीबी से ढहा दिया गया है। तालाब की भूमि पर सरफराज नाम के व्यक्ति द्वारा बनाये जा रहे उस मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया जिसका निर्माण तालाब में पानी आने के रास्ते को बंद करके किया जा रहा था। इसी प्रकार तालाब की भूमि पर मिट्टी से बने ऊंचे टीलों को भी हटा दिया गया है।