(जबलपुर) कलेक्टर ने 205 आवेदन पत्रों की जनसुनवाई की

(जबलपुर) कलेक्टर ने 205 आवेदन पत्रों की जनसुनवाई की

जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 205 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। जबलपुर जिले के दूर-सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों ने जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, इसके लिये आवेदकों को समय सीमा दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व अपर कलेक्टर नाथूराम ने नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में आये आवेदनों में मुख्य रूप से विभागीय वित्तीय गड़बड़ी करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग, वनाधिकार पट्टा दिलाने, विद्युत समस्या का निपटारा करने, सीसीरोड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल कार्ड, भरण-पोषण, पेंशन, मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण देने, वेतन भुगतान करने, आर्थिक सहायता, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अवैध कब्जा हटाने व संबंधित प्रकरण प्रस्तुत किये जा रहे हैं।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles