जबलपुर (संतोष कोल)। रांझी के शरादा नगर इलाके के एक सूने मकान में चोरो ने धावा बोलकर नगदी पैंसो और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। पीडित परिवार के मुखिया मंगलेश मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह इलाहबाद गया हुआ था शुक्रवार को तब वह वापस वापस लौटा तो उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर की अलमारी तोड़कर चोरी की गई। अज्ञात चोरो ने एलआईसी और पोस्ट आफिस में जमा करने वाली रकम सहित लगभग 2,21,000 रूपये नगद व लगभग 18 तोला सोने व 7 तोले चांदी के जैवर चुरा लिए हैं। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जॉंच शुरू कर दी है।