जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंण्डल भोपाल की हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी व हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक नियमित, स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष 2022 की अंकसूची और माईग्रेशन जबलपुर संभाग के समस्त जिले के समन्वय संस्थाओं में 3 जून तक वितरित की जा रही है। मण्डल के समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्राचाय व अधिकृत प्रतिनिधियों को जिले के समन्वयक संस्था में भेजकर अपनी-अपनी संस्था की अंकसूची और माईग्रेशन मिलान कर अवाश्यक रूप से प्राप्त कर सकतें हैं।
जबलपुर: कल से मिलेगी अंकसूची
You Might Also Like
- Advertisement -