जबलपुर। श्री कसौंधन वैश्य समाज में गरबा को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। समाज के द्वारा आयोजित गरबा प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाज की महिलाएं बढ चढ कर हिस्सा लें रहीं हैं। कसौंधन वैश्य समाज के द्वारा 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। मुख्य आयोजन 27 सितंबर को सिया ईवेंट्स से साथ मिलकर आयोजित किया जायेगा। सिया ईवेंट्स से डॉयरेक्टर आर्यन राज एवं पल्लवी दत्ता तथा समाज के अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने समाज के सभी लोगों से गरबा में भाग लेने की अपील की है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से गीता गुरू, भावना गुप्ता, प्रीती गुप्ता, बबीता गुप्ता, रोशनी गुप्ता, संध्या गुप्ता, सविता गुप्ता, रूपेश गुप्ता, प्राणनाथ गुप्ता, सुनील गुप्ता, सतीश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, वासू गुप्ता, शिवा गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, विवेक गुप्ता आदि जन उपस्थित रहे।