जबलपुर, डेस्क। सिहोरा विकासखण्ड के ग्राम मढ़ा व बंजर में किसानों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें प्राकृतिक खेती के प्रमुख घटक बीजामृत, धनजीवामृत, जीवामृत, नीमास्त्र व ब्रम्हास्त्र आदि बनाने की विधी व उनके प्रयोग के बारे में कृषकों को बताया गया। इस प्रशिक्षण में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस राठौर, बीटीएम कुलदीप गनवीर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मीना जाटव उपस्थित रहे।