जबलपुर (संतोष कोल)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छावनी परिषद के साथ केट के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने सर्किट नं.1 में बैठक की और छावनी परिषद के अधीन आ रही समस्याओं के लिए ध्यान आकर्षित कराया। जिसके तहत छावनी परिषद की उपरोक्त समस्याओं पर विचार किया गया। जिसका विषय था कि छावनी परिषद में समान टैक्स किया जाए, गरीब व्यक्ति को टैक्स में रियायत दी जाए। आवारा साडों से दुर्घटना हो रही है, इसे रोका जाए मुख्य कार्यपालन अधिकारी कहा कि जल्द कैटल वाहन खरीदकर उपरोक्त समस्या का समाधान किया जाएगा। सदर बाजार थाने के बाजू में स्थित गार्डन विकसित किया जाए एवं उसका नाम वीरांगना ऊदादेवी पासी गार्डन किया जाए। सदर बाजार की सडकों का जीर्णोद्धार किया जाए। मूलभूत सुविधाओं के लिए जमीन का वर्गीकरण ना देखा जाए, बंगले बगीचे में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं दी जाए। प्रत्येक वार्ड में जरूरत के हिसाब से बोरिंग की जाए एवं सफाई व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था दुरूस्त की जाए।
इस अवसर पर भाजपा के रिंकु विज, सुंदर अग्रवाल, सजय जैन, संजय कपूर, आशीष राव, संजय वर्मा, विकास बावरिया, शेखर पिल्ले, बलराम बाल्मीक, ज्योति रेड्डी, चमन रजक, राकेश पासी आदि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।