जबलपुर। नारी मंगल समिति के तत्वधान में दो दिनी 10 व 11 मई को सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत ग्वारीघाट स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर कुछ भावुक व आत्मीय क्षण व्यतीत किए गए। समिति के सदस्ययों द्वारा वृद्धजनों के लिए भेट स्वरूप कुछ जरूरत का सामान व स्वल्पाहार की वैयवस्था की गई। 11 मई को नारी मंगल समिति द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यअतिथि लेखक व कैंसर सर्वाइवर नीलम सौमे को आमंत्रित किया गया। जिसमें उन्होंने कैंसर से संबंधित समाज में फैले भ्रांति और डर को दूर किया। इस अवसर पर नारी मंगल समिति की अध्यक्षा तृप्ति दासगुप्ता, सुबरना सान्याल आदि सदस्यों की उपस्तिथि रही।