नि-क्षय शिविर अभियान के अन्तर्गत समाज सेवियों एवं संस्थाओं का मिल रहा सहयोग
साईडलुक, जबलपुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को गति प्रदान करने जिले में चलाये जा रहे सौ दिनों के नि-क्षय शिविर अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों की खोज, जाँच, उपचार, पोषण एवं सहायता आदि कार्यों में समाज सेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यावसायिक संगठनों एवं अधिकारियों का सहयोग स्वास्थ्य विभाग को लगातार मिल रहा है। इसी क्रम में गत रात्रि पुण्य सलिला माँ नर्मदा के पावन तट गौरीघाट पर आयोजित कार्यक्रम में माँ नर्मदा महाआरती समिति द्वारा 101 क्षय रोगियों को पोषाहार किट प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में माँ नर्मदा महाआरती समिति के संयोजक पंडित ओंकार दुबे ने टीबी यूनिट हाथीताल अन्तर्गत यूपीएचसी क्षेत्र के सभी क्षय रोगियों के उपचार में सहयोग का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में समाजसेवी मीनेश जैन ने 50 क्षय रोगियों को पोषाहार किट देने सहयोग दिया एवं फूड बास्केट का वितरण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस चौहान एवं डॉ रूपलेखा चौहान, जिला क्षय हितग्राही डॉ. संतोष ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डे ने, समन्वयक सुनील शर्मा एवं सीमांत ढिमोले ने भी 5-5 क्षय रोगियों को पोषाहार सहयोग प्रदान किया गया।
पुण्य सलिला मॉं नर्मदा के तट पर पोषाहार किट वितरण के भव्य कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को टीबी उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन माँ नर्मदा महाआरती समिति के संयोजक ओंकार दुबे ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य एवं सभी मैदानी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा ने किया।