(जबलपुर) गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर संभागीय कार्यालय में बीजेपी कार्यकताओं की ली बैठक, जाना जिले का चुनावी मिज़ाज

(जबलपुर) गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर संभागीय कार्यालय में बीजेपी कार्यकताओं की ली बैठक, जाना जिले का चुनावी मिज़ाज

जबलपुर। मप्र के गृह कानून, जेल एवँ संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर प्रवास के दौरान रानीताल संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। संभागीय बैठक में उपस्थित संभाग के सभी जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री एवँ जिला प्रभारीयो को संबोधित किया। श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से चर्चा का जिले का चुनावी मिज़ाज भी जाना।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवँ संभाग प्रभारी राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, नंदनी मरावी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष जबलपुर प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष, रानू तिवारी के साथ सभी जिलों के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवँ महामंत्री उपस्थित थे।

इसके पूर्व श्री मिश्रा ने संभाग के सभी जिला अध्यक्ष से चर्चा की
नरोत्तम मिश्रा का सुबह रेलवे स्टेशन पर जबलपुर आगमन हुआ जहाँ नगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत श्री मिश्रा सर्किट हाउस क्र एक पहुँचे जहां कार्यकर्ताओं एवँ आगंतुक जनो से भेंट की। श्री मिश्रा सर्किट हाउस से भाजपा कार्यालय पहुँचे जहाँ बैठकों में शामिल होने के बाद दोपहर 12:30 बजे सड़क मार्ग से सागर रवाना हुए।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles