जबलपुर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में नागरिकों से चिंहित सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने और उनका अभियान अवधि के दौरान निराकरण करने ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर लगाये जा रहे शिविरों के सिलसिले में जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत घुंसौर में आज दूसरे दिन भी शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित इस शिविर में आये ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के उद्देश्यों तथा शासन की विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरपंच श्री परम पटैल एवं ग्राम पंचायत सचिव अनिल चौबे भी मौजूद थे। पंचायत सचिव ने बताया कि अभियान के तहत दो दिनों में जन्म-मृत्यु पंजीयन में संबंधित चार आवेदन ग्रामीणों से प्राप्त हुये हैं।