जबलपुर। नगर निगम ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्य मार्गो से अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क मार्ग के किनारे के जर्जर भवनों को भी हटाने की कार्रवाई बारिश के पूर्व की जा रही है। जिसके तहत् आज नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनपत्ती चैक से गुरूद्वारे के बीच स्थित भवन शाखा ने घोषित 9 जर्जर भवनों में से 4 भवनों को जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के सहयोग से ढहाया।
इस संबंध में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ व उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में ननिज के भवन शाखा ने इन सभी भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था। जिसपर भवन स्वामियों के द्वारा मप्र उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की गयी थी। दायर याचिका में सुनवाई करते हुए न्यायालय के द्वारा आदेश पारित किया गया कि सभी चिन्हित जर्जर भवनों को पुलिस सुरक्षा बल की उपस्थिति में जनहित को ध्यान में रखते हुए हटाया जाये।
आज भी कार्रवाई जारी
उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आज भी कार्रवाई जारी रहेगी। शेष बचे 5 जर्जर व खतरनाक भवनों को भी हटाने की कार्रवाई की जायेगी, इसके लिए सभी संबंधितों को मौके पर समय पर उपस्थित होने और कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं।