जबलपुर। जिला बार एसोसिएशन जबलपुर के बिजली बिल विवाद का हल शीघ्र निकलने की उम्मीद है। अध्यक्ष आरके सिंह सैनी व सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय प्रशासन, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री सहित अन्य ने की गई शिकायतों का असर हुआ है। बिजली विभाग ने पत्र के जरिये इस सिलसिले में ऊर्जा मंत्री से मिले निर्देश के बारे में अवगत कराया है। जिसमें कहा गया है कि जांच उपरांत प्रतिवेदन उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। जिला बार ने अपना बिजली कनेक्शन पृथक किए जाने व बिजली बिल सरकार द्वारा भरे जाने पर बल दिया था। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री के पूर्व आश्वासन का हवाला दिया था। अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने भरोसा जताया कि बिजली विभाग की जांच के बाद प्रतिवेदन के आधार पर ऊर्जा मंत्री समुचित निर्णय लेकर राहत प्रदान करेंगे।