जबलपुर। जिला बार एसोसिएशन जबलपुर की कार्यकारिणी में सात दावेदार ने विजय प्राप्त कर ली है। जीतने वालों में अधिवक्ता रविंद्र दत्त, सुदीप सिंह सैनी, प्रशांत नायक, अनुभव शर्मा सीपी, अर्जुन साहू, दुर्गेश मनाना और मनोज तिवारी के नाम शामिल हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संपूर्ण तिवारी, सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश तिवारी और चुनाव समिति के अधिवक्ता तरुण रोहितास ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि होली पूर्व मतगणना में अधिवक्ता मनीष मिश्रा अध्यक्ष, अधिवक्ता मनोज तिवारी व ज्योति राय उपाध्यक्ष, अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी सचिव, अधिवक्ता मनोज शिवहरे सह सचिव, अधिवक्ता विनोद विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष और अधिवक्ता शैलेंद्र यादव पुस्तकालय सचिव निर्वाचित हुए थे। कार्यकारिणी की मतगणना होली उपरांत पुन: प्रारंभ की गई। महज सात पदों के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में होने के कारण उत्साह चरम पर था। उत्सवपूर्ण वातावरण में मतों की गिनती पूरी की गई।