जबलपुर। शहपुरा थानातंर्गत अमन ढाबा के बाजू में टम्पाल लगाकर अवैध अहाता संचालित कर देशी व विदेशी शराब बेच रहे आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से 138 पाव देशी वे 24 पाव अंग्रेजी के साथ ही करीब दो हजार रुपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमन ढाबा के पास एक टम्पाल वाला अवैध रूप से शराब रखकर बेचकर लोगों केा पिला रहा है। सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। अमन ढाबा के बगल मेें टम्पाल वाला पुलिस केा देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित पटैल उम्र 20 वर्ष निवासी पोड़ी सहजपुर बताया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर टम्पाल में 138 पाव देशी शराब एवं 24 पाव अंग्रेजी मेकडावल रम कुल कीमती 13 हजार 300 रूपये की रखी मिली। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब एवं 10 नग डिस्पोजल, 20 पानी के पाउच, तथा शराब बिक्री के 1 हजार 190 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।