जबलपुर। तीन दिनों तक चलने वाले जबलपुर मॉम्स एंड किड्स कार्निवाल का आयोजन होटल प्रिंस विराज द्वारा 6 मई से किया जा रहा है। इस कार्निवाल में बच्चों से लेकर उनकी मॉम्स के लिए कई और विशेष स्टॉल्स मौजूद होंगे। न केवल मॉम्स एंड किड्स बल्कि जेंट्स व युवा वर्ग के लिए भी कई आकर्षण होंगे। स्टम्फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मर्सडीज बेंच व लैंडमार्क कार्स के सहयोग से आयोजित इस कार्निवाल में न केवल खाने पीने के स्टॉल्स, बल्कि किड्स फैशन शो भी होगा। साथ ही 6, 7 व 8 मई को पुरातत्व मुद्रा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजक मोहित राठौर ने बताया कि इस उत्सव में देश और दुनिया के विभिन्न देशों की मुद्राएं शामिल होंगी। आम जनता के लिए ये प्रदर्शनी नि:शुल्क रहेगी।