जबलपुर। 28वीं डिस्ट्रिक्ट कराटे ओपन चैंपियन का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधी समाज के स्वामी रामदास दयाल दास महंत विष्णु धाम घंटाघर द्वारा 28 में डिस्ट्रिक्ट कराटे ओपन चैंपियन का आयोजन किया गया। जिसमें 175 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। दो दिवसीय आयोजन सिंधी धर्मशाला घंटाघर में आयोजित किया गया। खिलाड़ियों में दिखा उत्साह एक से एक खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।
क्राइस्ट चर्च स्कूल प्रथम श्रेणी
28जी डिस्ट्रिक्ट शीतो-रीयू कराटे ओपन चैम्पियन 2023 जिसमें 175 छात्र (छात्राओं) ने उपस्थिति देकर अपने शहर का नाम गौरानवित किया। जिसके मुख्य अतिथि स्वामी रामदास और विष्णुधाम के संत महात्मा के करकमलों द्वारा सर्टिफिकेट मैडम वितरण किया गया। इस संस्थाक के अध्यक्ष अनुराग जैन गरहवाल, अभयजीत परिहार, सरफराज आलम, विशेष अतिथि गीतिका नाहर, विनेय नाहार, नवीन राय, जागरिति राय, शुप्रास इस संस्था के स्टाईल हैड, श्यान, मोहम्मद नफीस उपस्थित रहे।
चीफ कैटिगरी में 9 वर्ष में काता में प्रथम स्थान जान्हवी नाहार, दूसरा स्थान महादेवन और एन्जियों सिबी (ब्लैक बैल्ट) कलर बैल्ट, श्रेष्ठ वर्मा, सिल्वर मैडल ( 2 सिल्वर) (45-47 वेट) दो गोल्ड मैडल शेख मुदस्सिर, नमन कुमार कुंभाते (45-4) वेट, दूसरा स्थान कियान्श पाण्डे (30-35) वेट, (एक गोल्ड) अनुष्का
रजत ( 1 गोल्ड) आयुषी रजत (22-25) वेट, दक्षिता खरब (1-गोल्ड) (39-42) वेट, अक्शिता खरब (25-28) वेट (1-गोल्ड), वैष्णवी पाठक (1-गोल्ड पावनी सिंह परिहार (दो सिल्वर) (42-45) वेट जैनब सैफी (47-49) वेट (2 गोल्ड) उम्र चार साल समृद्धि राय (1-गोल्ड) (12-14) किग्र मिनी टीम कता में अल्फिया (1-गोल्ड) संवार शिंडे कुमेते (1-गोल्ड) दिव्याष कुमिते (1-सिल्वर) 52-55 किग्रा मोहम्मद जोएब (1-गोल्ड) (55-60) किग्रा फैजाना (1-गोल्ड) (62-65) वेट अथवा (सिल्वर) (62-65) वेट सिल्वर वंश श्रष्टि अवस्थिति (1-सिल्वर) टीमकता, कबीर भटनाकर (1-गोल्ड) (30-35) स्वामी दयालदास द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अपने स्नेह से आर्शीवाद प्रदान करते हुए आयोजन का समापन किया।