जबलपुर, (संतोष कोल)। मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के कुंडम थाना अंतर्गत कल्याणपुर में सोमवार सुबह खून से सनी एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम आशीष पटेल है, जो कि गांव में ही रहकर किराने की दुकान चलाता था।
कल्याणपुर ग्राम पंचायत के पास खून से सनी लाश मिलने के बाद मौके पर कुंडम थाना पुलिस का स्टाफ और डीएसपी आकांक्षा मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों ने आशीष पटेल के सिर पर धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी है।
घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज और उपयोग की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 9 बजे आशीष पटेल दुकान बंद करके घर गया, उसके बाद रात करीब 11 खाना खाया। तब तक पूरा परिवार जाग रहा था। करीब 1 बजे देररात को आशीष पटेल घर के बाहर टहलने निकल गया। सोमवार तड़के सुबह जब आशीष घर नहीं लोटा तो उनका पूरा परिवार तलाश करने लगा।
घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत के पास एक मैदान में खून से सनी इलाज आशीष की मिली। आकांक्षा उपाध्याय डीएसपी ग्रामीण का कहना है, कि अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से आशीष पटेल की हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले गांव के ही कुछ लड़कों से आशीष का विवाद हुआ था, हालांकि यह इतना बड़ा विवाद नहीं बना कि जिसके चलते उसकी हत्या कर दी जाए। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है और जल्द ही हत्या का राज खोलने का दावा कर रही है।