जबलपुर। करीब 6 साल पहले मप्र उच्च न्यायालय ने गोपाल सदन के पास स्थित गोपालबाग तलैया के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जब कार्रवाई नहीं हुई तो इसे लेकर उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की गई। चीफ जस्टिस रवि मलिमथ व जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ट को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, मामले पर अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। अधिवक्ता आनंद कृष्ण त्रिवेदी ने याचिका दायर कर बताया कि उच्च न्यायालय ने 6 मई 2016 को नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए थे कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करें। अवमानना याचिका में दलील दी गई कि 6 साल बाद भी उक्त तलैया में अतिक्रमण काबिज हैं। इसके अलावा तलैया में गंदगी भी जा रही है। एक डेयरी भी संचालित है, जिससे निकलने वाली गंदगी भी तलैया में मिल रही है। गंदगी के चलते स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं। याचिकाकर्ता व स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को अभ्यावेदन पेश कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ इसलिए अवमानना याचिका दायर की गई।