जबलपुर। अवैध मदिरा के संग्रहित करने व बेचने के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में और आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में बरगी थाना अंतर्गत ग्राम खिरहनी में नर्मदा नदी के तट पर अवैध कच्ची शराब के निर्माण की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान अलग-अलग जगाहों पर से 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ, मदिरा चढ़ी हुई भटि्टयां और ड्रमों में भरे हुये लगभग 200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान मप्र आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीडी लाहौरिया, आबकारी उपनिरीक्षक रविन्द्र जैन, प्रवीण रतन वरकड़े, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे।