जबलपुर, डेस्क। ठक्कर ग्राम वार्ड में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान नूरी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार, दुकान क्रमांक 3316242 के हितग्राहियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन में अध्यक्ष मोहम्मद इकराम, विक्रेता रईसुद्दीन अंसारी द्वारा राशन वितरण में अनियमितता किए जाने के कारण शिकायत प्राप्त हुई। जिसकी जॉच जिला आपूर्ति नियंत्रक, नुजहत बानो बकाई के आदेशानुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुचिता दुबे, रोशनी पाण्डेय व सिद्धार्थ राय द्वारा की गई। जॉच में स्टॉक संधारण सही ढंग से न करने एवं राशन वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया, जिला आपूर्ति नियंत्रक के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान नूरी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया। हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान हिना प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार दुकान में संलग्न किया गया।
जबलपुर: नूरी राशन दुकान तत्काल प्रभाव से निरस्त
You Might Also Like
- Advertisement -