जबलपुर। विकलांग सेवा धाम समिति द्वारा नेत्रहीन कन्या विद्यालय के लिये बनाये गये नवीन भवन के आवंटन को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा। वर्तमान मे नेत्रहीन कन्या विधालय भंवरताल मे नगर निगम के भवन मे संचालित किया जा रहा है। यह विधालय का भवन पुराना और जर्जर हो चुका। विद्यालय के लिये नये भवन का निर्माण सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण पूर्व जिला कलेक्टर दवारा किया गया था।
समिति का कहना है कि नवीन शिक्षण सत्र आरंभ हो चुका है। ऐसे में छात्राओ को पुराने भवन में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बरसात के कारण पुराने विधालय भवन के कमरो के अन्दर 2-2 फीट पानी भर जाता है। इस नेत्रहीन विधालय मे मप्र के लगभग 22 जिलो से 89 बालिकाये अध्ययनरत है, जिन्हे पूर्णत नि:शुल्क शिक्षा, आवास, भोजन एवं चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती। नेत्रहीन कन्या विधालय के प्राचार्य पूनमचंद मिश्रा ने जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में ज्ञापन सौपकर मांग की कि बालिकाओ की परेशानियो को देखते हुये, अतिशीघ्र नवीन भवन का आवंटन करने की मांग जिला प्रशासन से की है।