जबलपुर: पतित पावनी की कृपा किसपर बरसेगी, नर्मदा सेवा यात्रा या नर्मदा भक्त?

जबलपुर: पतित पावनी की कृपा किसपर बरसेगी, नर्मदा सेवा यात्रा या नर्मदा भक्त?

जबलपुर (नवनीत दुबे)। कल 17 जुलाई को यह स्पष्ट हो जायेगा कि नगर सत्ता के सिंहासन पर कौन आसीन होगा। डॉ.जामदार या जगत बहादुर, दोनों ही राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस के दिग्गजों से लेकर कार्यकर्ता तक बड़ी बेसब्री से उम्मीद भरी आंखे मतगड़ना पर लगायें हुए है, हालांकि ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि डॉ.जामदार के लिए आर.एस.एस. ने पूरी ताकत झोंकी है और भाजपा व हिंदूवादी संगठन भी पूरी शिद्दत से जीत की चाह में पसीने से तरबतर होकर लगे रहे। तो वहीं जगत बहादुर अन्नू के साथ स्थानीय दिग्गज भी अपनी—अपनी विधानसभा में मेहनत करते नजर आए थे लेकिन जो बात समूचे जनसम्पर्क में दृष्टिगत हुई वो ये थी कि अन्नू अपनी व्यक्तिगत छबि के कारण जनमानस के बीच सहज सरल की भांति आशीर्वाद मांगते नजर आए थे। खेर मुद्दे की बात पर आते है कल मतगड़ना होनी है और जो खास बात ये है कि डॉ.जामदार ओर जगत बहादुर अन्नू दोनों ही माई नर्मदा को प्रमुख आधार बनाकर चुनाव लड़े है और दोनों ने पतित पावनी मकरवाहिनी के स्वस्थ सुंदर स्वरूप की सौगंध खाई है। अब देखना ये है कि माई नर्मदा दोनों में से किसे विजयी भवः का शुभाशीष प्रदान की है? क्या मुख्यमंत्री शिवराज जी की नर्मदा सेवा यात्रा को ध्यान में रखकर डॉ.जामदार को वरदान देती है या फिर मर्मदा भक्त माता वैष्णो रानी की असीम कृपा अन्नू पर बरसती है, वैसे जो स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हो रही है उसमें जगत बहादुर के सितारे बुलंद दिख रहे है? हालांकि मतगणना में क्या परिणाम सामने आते है ये प्रतीक्षित है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles