(जबलपुर) पत्रकार कपिल दुबे का हार्ट अटैक से निधन

(जबलपुर) पत्रकार कपिल दुबे का हार्ट अटैक से निधन

जबलपुर। एचएनएन, सीएनएन, वीके न्यूज के पत्रकार कपिल दुबे का आज हृदयाघात से निधन हो गया है। पिछले दिनों उनकी सेहत बिगड़ने की वजह से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के मिलने के बाद से उनके उखरी रोड स्थित निवास पर लोगों के पहुंचने का दौर शुरु हो गया है। वहीं उनके परिजन भी खबर मिलने के बाद जबलपुर के लिए निकल गए हैं।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles