(जबलपुर) पाटन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान कार्यक्रम संपन्न

साईडलुक, जबलपुर। नगर परिषद पाटन द्वारा गॉधी जयंती के अवसर पर नगर में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के समापन पर निकाय स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। तदोपरांत कार्यालय के सभाकक्ष में ’’स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना’’ अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वीकृत परियोजनों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया।
कार्यक्रम में निकाय के समस्त सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात अमृत 2.0 एवं नाग तालाब स्थित पार्क में साफ-सफाई के लिये श्रमदान किया गया। साथ ही अमृत 2.0 अंतर्गत प्रगतिरत् कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत संबंधित ठेकेदार को कार्य गुणवत्तापूर्ण करते हुये अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मप्र राज्य सफाई कर्मचारी मप्र आयोग के पूर्व सदस्य रतन सिंह महरोलिया के मुख्य आतिथ्य में एवम अध्यक्ष नगर परिषद, पाटन आचार्य जगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान समस्त पार्षदगण सहित सीएमओ पाटन जयश्री चौहान व निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।