जबलपुर। गोहलपुर थानातंर्गत राजुल ड्रीमसिटी के सामने बीती रात तीन तत्वों ने पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक के दोनों पैरों में गंभीर चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि महाराजपुर सुभाषनगर निवासी 23 वर्षीय मंगेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दिल्ली में प्राईवेट जॉब करता है। बीती रात अपने दोस्त रिंकू जैन के साथ एक्टिवा से ग्वारीघाट से लौटकर खाना खाने वायपास ढाबा जा रहा था। सोमवार रात लगभग 10.30 बजे राजुल ड्रीमसिटी के सामने मेन रोड पहुंचे तभी करोंदा वाईपास के रहने वाले सौरभ केवट, शुभम केवट एंव कपिल दाहिया मिले। जिनसे पुराना विवाद है उसी बुराई को लेकर तीनेां गाली गलौज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो तीनों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। दोस्त रिंकू जैन बीच बचाव करने लगा तो सौरभ केवट ने चाकू जैसी चीज से हमलाकर दोनेां उसके दोनों पैर की जांघ में चोट पहुॅचा दी तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
administrator, bbp_keymaster