परेड पर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों से करवाई स्क्वॉड ड्रिल एवं रस्सा-कशी
साईडलुक, जबलपुर। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये परेड का महत्वपूर्ण योगदान है, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड जनरल परेड का निरीक्षण किया गया।
जनरल परेड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी शहर व देहात सहित थानो से लगे 197 अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये स्क्वाड ड्रिल एवं रस्सा-कशी करवाई तथा अच्छे टर्नाउट वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया।